Jaipur News : हथौड़ी मारकर पत्नी की बेरहमी से की हत्या, आरोपी पति है राजकीय कर्मचारी
Jan 15, 2023, 16:56 PM IST
DuDu, Jaipur News : जयपुर के (Jaipur Crime News) दूदू क्षेत्र में पति ने की पत्नी की हत्या कर दी. राजकीय कर्मचारी पति पर सर में हथौड़ी मारकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. मामले के संबंध में फागी थाना अधिकारी भंवर वैष्णव ने जानकारी दी. पूरा मामला दूदू विधानसभा के फागी थाना क्षेत्र का है.