BSF Big Action: भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, 42 राउंड फायरिंग, 25 करोड़ की हेरोइन जब्त
May 17, 2023, 12:28 PM IST
BSF Big Action: राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक बार फिर से पाकिस्तान की नापाक हरकत सामने आई है. यहां सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी का प्रयास किया गया. लेकिन सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को देखकर अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिए. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने 42 राउंड फायरिंग कर पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया. उसके बाद बीएसएफ ने यहां करीब 25 से 30 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की है. बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मौके पर पहुंच रहे हैं. इससे पहले भी बीएसएफ इंटरनेशनल बॉर्डर पर तस्करी पर कार्रवाई कर चुका है.