भारत की सरहद पर BSF ने शुरू की अनूठी पहल
Jul 12, 2022, 21:56 PM IST
भारत की सरहद को हरा-भरा बनाने की BSF ने अनूठी पहल की शुरुआत की है. बीएसएफ सीमा तारबंदी (Jaislmer) के पास पेड़-पौधे लगा रही है, जिससे अब सरहद हरी भरी होगी.सीमा सुरक्षा बल की 92 बीएन बटालियन की ओर से बॉर्डर के इलाकों में पौधारोपण किया गया.