BSF Viedo : बर्फीले तूफान में भी सीमा पर गश्त कर रहे जवान, Video देख देशवासियों ने किया सलाम
Mar 24, 2023, 13:32 PM IST
BSF Viedo : देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को कभी कड़ी धूप सहनी पड़ती है तो कभी बर्फीले तुफान का सामना करना पड़ता है , वीर जवानों की बदौलत हम लोग रात को चैन की नींद सो पाते हैं , इसी कड़ी में बीएसएफ कश्मीर (BSF Kashmir) से एक जवान वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बहादुर जवान को कश्मीर सीमा पर बर्फ की चादर और बर्फीले तुफान के बीच गश्त लगाते देखा जा सकता है