Budget 2024 Live Updates: मोदी सरकार का 3.0 का पहला बजट, 9 क्षेत्रों पर फुल फोकस
Jul 23, 2024, 11:52 AM IST
Budget 2024 latest Updates: वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा बजट को प्राथमिकताओं के लिए याद रखा जाएगा, वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में 9 क्षेत्रों पर फोकस किया गया है- ये हैं बजट के मुख्य बिंदु - - कृषि में उत्पादकता और लचीलापन - रोजगार और कौशल - समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय - विनिर्माण और सेवाएँ - शहरी विकास - ऊर्जा सुरक्षा - आधारभूत संरचना - नवाचार, अनुसंधान और विकास - अगली पीढ़ी के सुधार