Budget 2024: पीएम मोदी की `आदतन हुड़दंगी` सांसदों को नसीहत- `100 लोगों से पूछ लें...`
Jan 31, 2024, 11:45 AM IST
Parliament Budget 2024 Session: पीएम मोदी ने विघ्नकारी सांसदों पर साधा निशाना, कहा- "मुझे उम्मीद है कि जिन सांसदों को लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाने की आदत है, वे आत्मनिरीक्षण करेंगे कि उन्होंने संसद सदस्य के रूप में अपने कार्यकाल में क्या किया। जिन लोगों ने संसद में सकारात्मक योगदान दिया, उन्हें सभी याद रखेंगे.. लेकिन जिन सदस्यों ने संसद में व्यवधान पैदा किया "