Budh Gochar 2023 : 12 जनवरी को बुध का उदय, जानें किन राशियों की चमकने वाली है किस्मत
Jan 12, 2023, 09:13 AM IST
Budh Gochar 2023 : बुध (Budh Gochar) आज उदित होने वाले हैं. जिसका असर राशियों पर पड़ता है. बुध राशि के उदय पर कुछ राशियों के लिए फायदेमंद साबित होगा. तो कुछ के लिए नुकसानदायक . ज्योतिष के अनुसार, ग्रह जब भी गोचर करते हैं तो उससे हर राशि पर गहरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही जब ग्रह अस्त या उदय होता है तो उसका प्रभाव भी मानव जीवन पर पड़ता है और देश दुनिया पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को धन, बुद्धि, व्यापार, करियर सहित कई चीजों का गुरु माना जाता है.