Lion Vs Buffalo: शिकार कर रहे शेर को भैंसे ने पलट कर दिखाई आंख, दबे पांव पीछे भागा जंगल का राजा
Oct 05, 2023, 16:49 PM IST
Lion Vs Buffalo: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसने लोगों को हैरान कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शेर दो भैंसों (Lion vs Buffalo) का पीछा कर रहा होता है. इससे पहले की शेर (Lion Attack) अपना शिकार करता. बाजी पलट जाती है. एक भैंस पीछे (Jungle Video) पलट कर भैंस को आंख दिखाता है. और जंगल के राजा की हवा पतली हो जाती है. देखिए वीडियो-