Bull Attack: दो सांडों की लड़ाई में फंस गए पुलिस के सिपाही, बीच बाजार पुलिसकर्मियों को दौड़ाया!
Oct 01, 2023, 16:28 PM IST
Bull Attack: संभल (Sambhal) जिले में पब्लिक के लिए आतंक का सबब बने सांडों (Bull Video) का एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो (Viral Video) में बीच बाजार में सड़क पर लड़ रहे सांड (Bull Attack Video) दो पुलिसकर्मियों पर हमला बोलकर पुलिस कर्मियों को दौड़ाते और बाजार में उत्पात मचाते हुए नजर आ रहे हैं. मामला बीते शनिवार का चंदोसी कोतवाली क्षेत्र के श्री गणेश मंदिर का है. जहां दो सांड लड़ रहे थे, जब पुलिसकर्मियों ने भगाने की कोशिश की तो सांडों ने उन दोनों पर ही हमला कर दिया. देखिए वीडियो-