Bull Attack: चूरू की सड़कों सांडों ने शुरू कर दी कुश्ती, एक दूसरे को पटक पटक कर मारा
Jul 15, 2023, 12:34 PM IST
Animal Video,Churu News: शहर के कई क्षेत्रों व मुख्य बाजारों में पिछले गत महीनों से आवारा पशुओं का आतंक देखने को मिल रहा है. शहर के सब्जी मंडी, हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रामचंद्रपार्क,अशोक स्तंभ, गणेश जी मंदिर सहित मुख्य बाजारों में व कई वार्डो में आवारा पशुओं का जमावड़ा इस कदर रहता है, की लोग पास से गुजरते हुए भी भयभीत रहते हैं. अक्सर सांड हमला कर देते हैं. जिससे आम लोग डर के साये में जी रहे हैं. देखिए वीडियो-