Bundi News: बूंदी ACB की टीम ने बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए धरा गया आबकारी निरीक्षक
Jul 18, 2023, 17:45 PM IST
Bundi News: बूंदी एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक सुनील कुमार गर्ग को 6000 रुपए की राशि के साथ गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम प्रभारी ज्ञानचद मीणा के नेतृत्व में आबकारी कार्यालय में कार्रवाई की गई है. बूंदी में ख्यावदा शराब ठेकेदार द्वारा 6000 रुपए मासिक बंदी की राशि देते ही एसीबी ने सुनील गर्ग को गिरफ्तार कर लिया. आबकारी निरीक्षक सुनील गर्ग ने यह राशि मासिक बंदी के रूप में लेता चला आ रहा था. जानकारी के अनुसार बूंदी जिले शराब के ठेकेदार काफी समय से इस कार्रवाई को अंजाम देने में जुटे हुए थे. जैसे ही मौका लगा कार्रवाई को अंजाम दिया. पूर्व में भी मासिक बंदी की कई शिकायतें सामने आई थी.