Bundi News: समर्थकों के साथ पानी की टंकी पर जा चढ़ी BJP की महिला विधायक Chandrakanta Meghwal
Nov 07, 2022, 10:16 AM IST
Bundi News :चोरी और लूट मामले को लेकर कापरेन पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुआ..। विधायक चन्दकान्ता मेघवाल 10 घण्टे से ज्यादा समय तक पानी की टंकी पर चोरी के खुलासे और लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डटी रही..