Bundi News: पैसे के लेनदेन पर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल
Feb 18, 2024, 20:07 PM IST
Bundi latest News: बूंदी के हिंडोली विधानसभा ( Hindoli Assembly ) क्षेत्र के तलाबगांव में 2 पक्षों में झगड़ा ( quarrel between 2 parties ) हुआ दोनों पक्षों मे जमकर लाठियां चली. सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल ( Video of fight goes viral ) हो रहा है. पुलिस थाने में समझाईश ( Counseling at police station ) के बाद भी आपस में झगड़े हो रहे हैं. पैसे के लेनदेन से जुड़ा मामला बताया जा रहा है. मुकदमा दर्ज कर हिंडोली पुलिस ( Hindoli Police ) जांच में जुटी. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-