Bundi News: मैरिज गार्डन में लगी भयंकर आग, जिंदा जलने से दुल्हन के दादा की हुई मौत
May 01, 2024, 13:11 PM IST
Rajasthan, Bundi News: बूंदी (Bundi) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनवां रोड़ पाइप फैक्ट्री के पास स्थित शहनाई मैरिज गार्डन (Shehnai Marriage Garnden) में आयोजित एक शादी समारोह के बीच सफारी टेंट (Safari Tent Fire) में आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत हो गई. हादसे से शादी की खुशियां काफूर हो गई और चारों ओर कोहराम मच गया. हादसा सफारी टेंट में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है. देखिए वीडियो-