Bundi news: मनीष मीणा हत्याकांड का आरोपी अरेस्ट, एक पखवाड़े पहले किया था शिक्षक का मर्डर
Nov 16, 2024, 13:40 PM IST
Bundi news: बूंदी से खबर है जहां सूत्रों की मानें तो शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया डिटेन कर लिया है. वहीं आपको बता दें की एक पखवाड़े पहले शिक्षक का मर्डर किया था. जिसके बाद मीणा समाज ने चक्का जाम कर विरोध जताया था. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-