Bundi News: मेज नदी का विकराल रूप, देखते-देखते सैलाब में बह गया संत
Aug 26, 2024, 12:59 PM IST
Rajasthan, Bundi News: बूंदी जिले में पिछले कुछ समय से हो रही बारिश से आफत आ पड़ी है, वहीं हिंडोली उपखंड में आठ इंच बरसात होने से मेज नदी उफान पर आ गई है, इसी बीच सोशल मीडिया पर दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देख सकते हैं कि मेज नदी के सैलाब में देखते - देखते पुलिया पार कर रहा संत बह जाता है, देखें वीडियो