Rajasthan News: रोडवेज प्रशासन के लिए बसों का संकट, बसें कम होने से यात्रीभार 100 के पार
Apr 29, 2024, 20:31 PM IST
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadwas) प्रशासन के सामने बसों की कमी एक बड़ा संकट बनता जा रहा है. एक तरफ जहां प्रदेश में बढ़ती आबादी के चलते अधिक संख्या में बसें चलना जरूरी है. लेकिन रोडवेज प्रशासन इन दिनों 5 साल पहले के मुकाबले करीब एक चौथाई कम बसें संचालित कर रहा है. क्यों हुई है बसों की कमी, क्या हो सकता है समाधान. देखिए वीडियो-