Sawai Madhopur : मुंह पर रुमाल लगा कर आया, और सबके सामने गायब कर दिया फोन
Sat, 22 Oct 2022-3:47 pm,
Sawai Madhopur : सवाई माधोपुर जिले के खंडार क्षेत्र में इन दिनों चोरों का बोलबाला है. उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में देखने को मिला जहां खंडार मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित एक किराना स्टोर से बदमाश कीमती मोबाइल फोन शातिराना अंदाज में उड़ा ले गएबदमाश द्वारा मोबाइल चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं.