Sikar News : जिस ऊंट के डांस को एक टक देखते थे लोग, मार मार कर तोड़ दी उसकी टांग
Oct 27, 2022, 21:04 PM IST
Sikar News : सीकर के दादीया थाना इलाके के भादवासी में ऊंट 'बादल' से जमकर मारपीट का वीडियों वायरल हो रहा है. भादवासी के रहने वाले ऊंट के मालिक सुरजन ने रिश्तेदारों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने मे शिकायत दर्ज कारवाई है पुलिस जिसकी जांच कर रही है. ऊंट अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता रहा. ऊंट लक्ष्मणगढ़ में आयोजित शेखावाटी मेले में भी अपनी धाक जमा चुका है. मार्च में ऊंट ने अपनी सुंदरता और नृत्य के कारण खिताब भी जीता हुआ है