Udaipur में पानी के तेज बहाव के कारण बही कार
Aug 25, 2022, 12:01 PM IST
उदयपुर के गोगुन्दा में जाम्बुडिया की नाल में तेज बहाव में एक कार बह गई, कार सवार पन्नालाल उदयपुर से रामा जा रहे थे. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला..