Ajmer News : अजमेर जिले का मामला , पहले कैमरा ऑन कर किया महिला का रेप फिर पति को दे रहा जान से मारने की धमकी
Jan 22, 2023, 20:36 PM IST
Ajmer News : अजमेर जिले (Ajmer rape case) का मामला , पहले कैमरा ऑन कर किया महिला का रेप ( rape video )फिर पति को दे रहा जान से मारने की धमकी , पुलिस में मुकदमा (Rape case) दर्ज... आपको बता दें 4 जनवरी को महिला के साथ एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने रेप किया , जिसके बाद लाज बचाने के लिए महिला पिहर चली गई फिर 7 जनवरी को जब विवाहिता का पति अपने खेत पर जा रहा था तो आरोपियों उसका भाई वहां आए जिन्होंने उसे कहा कि हम पाकिस्तान के संगठन से जुड़े हुए हैं हमारा काम ही तुम्हारी बहन बेटियों और औरतों की इज्जत लूटना है