दुकानदार युवकों पर हथियारों से हमले का मामला
Jun 02, 2022, 20:07 PM IST
बारां ( Baran ) में दुकानदारों पर हमले के खिलाफ आक्रोश से शहर में तनाव की स्थिति है. हिंदू संगठन ,और भाजपा ( BJP) कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ शहर के बाजार को बंद करवा दिया. बंद के दौरान जमकर हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने लाठियां भांज दी. पुलिस ने भाजपा नेता सहित कई लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा,हमले के आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी करने की मांग पर धरने पर बैठे बीजेपी और वीएचपी ( VHP ) के नेता. आपको बता दें देर रात हथियारबंद युवकों ने दो दुकानदार युवकों पर हथियारों से जानलेवा हमला ( Attack ) कर घायल कर दिया. हमलावर समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं.