Snake Video: सांप ने उठाया फन, तो बिल्ली ने भी मार दिया पंजा, फिर दोनों के बीच शुरू हो गई कुश्ती
Jul 22, 2023, 19:16 PM IST
Animal Video, Cat And Snake Fight: कुत्ते (Dog) और बिल्ली (Cat) के बीच लड़ाई की वीडियो तो आपने कई बार देखा होगा. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रही है. जहां बिल्ली का सामना सांप से हो गया दोनों के बीच जबरदस्त फाइट हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली सांप पर न सिर्फ भारी पड़ती है. बल्कि वो बार-बार हमला करके किंग कोबरा की हालत पस्त कर देती है. देखिए वीडियो-