बिल्ली ने भी फॉलो किया ‘Just Looking Like A Wow’ का ट्रेंड, कैमरे के सामने कर दी ये हरकत
Nov 17, 2023, 14:28 PM IST
Viral Video: ‘Just Looking Like A Wow’ ये शब्द इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेंड पर कई सारे वीडियोज बनाने चुके हैं. इसी ट्रेंड पर एक बड़ा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बिल्ली के साथ रील बना रहा होता है, वीडियो में जब शख्स कहता है कि 'जस्ट लुकिंग लाइक अ...' तो बिल्ली कहती है, 'WOW.' देखिए वीडियो-