शर्मनाक! बहू के फाड़े कपड़े, बाल घसीटते ले गए ससुराल वाले... CCTV आया सामने
Sep 25, 2024, 13:24 PM IST
Jaipur Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है, पिंक सीटी में महिला को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटने का मामला सामने आया है, महिला का आरोप है कि इस दौरान लात घूंसों से मारा गया। कपड़े फाड़ दिए गए, साथ ही उसके साथ गलत हरकतें भी की गई, 20 सितंबर को हुई इस घटना के अब सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, watch video