CCTV Video : दस लाख की कार में आए चोर, 150 रुपए का नमक चुरा कर हो गए फरार
Jun 02, 2023, 18:06 PM IST
CCTV Viral Video : देश विदेश में हीरे जवाहरात क़ीमती साजो सामान की बड़ी बड़ी चोरियों, फ़िल्मों में हाईटेक चोरियों की खबरें, आपने बहुत देखी सुनी होंगी, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि कोई 10 लाख रुपये की लक्ज़री कार में 150 रुपये का नमक चुरा कर ले गया तो आप भी हैरान रह जाएंगे. पर ये सच है ऐसी अजब-ग़ज़ब चोरी की वारदात बुधवार बीती देर रात भिण्ड के लहार क़स्बे से सामने आयी है. भिंड जिले में इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.