Center for World University Ranking 2023: रैंकिंग में पिछड़ी राजस्थान यूनिवर्सिटी, RU की नेशनल रैंक 58 पर पहुंची
May 17, 2023, 16:34 PM IST
Center for World University Ranking 2023: सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की रैकिंग जारी कर दी गई है. सेंटर फॉर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैकिंग ने साल 2023 की रैंकिग जारी की है.रैंकिग में राजस्थान यूनिवर्सिटी पिछडी गई है.पिछले साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1817 व नेशनल रैंक 53 रही थी. इस साल आरयू की ग्लोबल रैंक 1899 व नेशनल रैंक 58 है. रैंकिग में टॅाप-2000 संस्थानों में भारत के 64 संस्थान भी शामिल है.आईआईएम अहमदाबाद 419वीं ग्लोबल रैंक के साथ देश में पहले स्थान पर है.