कैसे बचेंगे क्रिमिनल जब होगी उनपर 15 हजार 386 कैमरों की नज़र
Sep 21, 2019, 21:12 PM IST
जयपुर : राजस्थान में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों में कानून व्यवस्था पर किरकिरी के बाद सरकार ने अब अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है..। अपराधियों पर पल-पल नजर रखने के लिए फूल फ्रूफ योजना बनाई जा रही हैं। पुलिस मुख्यालय में सेंट्रल अभय कमांड कंट्रोल सेंटर के साथ ही 26 जिलों में कमांड सेंटर तैयार किए जा रहे हैं ताकि बदमाशों की हरकतों की हर पल खबर मिल सके। 26 जिलों में से 19 जिलों में अभय कमांड कंट्रोल सेंटर तैयार हो चुके हैं और शेष 7 जिलों में कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा तीसरी आंखें अपराधियों की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेगी...राजस्थान में करीब 15 हजार 386 सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाना प्रस्तावित है, जिनमें 4 हजार 206 कैमरे चालू किए जा चुके हैं । आगे जानिये, आपके शहर में कितने लगेंगे CCTV कैमरे ?