Ashok Gehlot :बजट भाषण के अंत में बीजेपी को चैलेंज,गहलोत बोले 2028 है मेरा टारगेट
Feb 10, 2023, 17:35 PM IST
Ashok Gehlot Rajasthan Budget : राजसथान के मुख्यमंत्री ने बजट भाषण का अंत शायराना अंदाज में किया. इससे पहले उन्होंने सदन से विपक्ष को चैलेंज भी दे दिया. सीएम गहलोत ने बजट भाषण के अंत में कहा कि मेरा टार्गेट 2028 है. बता दें कि 2023 के अंत में राजस्थान में चुनाव होने हैं. उससे पहले ये बजट काफी अहम माना जा रहा था. बजट में युवाओं, महिलाओं, बच्चों, और किसानों को लेकर कई घोषणाएं की. देखिए वीडियो-