उफान पर चंबल नदी, निचले इलाकों में जारी किया गया अलर्ट
Aug 12, 2022, 15:35 PM IST
चंबल नदी उफान (Chambal river) पर है मध्य प्रदेश (Madhya Pardesh ) और कोटा (Kota) के आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश आफत का सबब बनती जा रही है. गांधी सागर बांध में तेजी से पानी की आवक बढ़ रही है. अब कोटा बैराज से भी पानी की निकासी शुरू कर दी गई है. कोटा बैराज के 8 गेट खोलकर नदी में पानी छोड़ा जा रहा है. 5 गेट 5-5 फीट और 3 गेट 3-3 फीट तक खोले गए हैं. करीब 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही चंबल के निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.