Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण का सूतक काल इस समय होगा शुरू
Nov 07, 2022, 16:31 PM IST
Chandra Grahan 2022 Time In Rajasthan ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ निषेध होता है लेकिन कुछ मंत्रों के जाप ग्रहण के बुरे प्रभावों को काट देते हैं. इस लिए ग्रहण के सूतक काल से ही सावधानी बरतनी चाहिए. शास्त्रों में ग्रहण के सूतक काल से ही किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान, मंदिर छूने या खाने-पीने पर रोक लग जाती है.(वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)