चित्तौड़गढ़ दुर्ग में सैलानियों के साथ ठगी
May 28, 2022, 20:32 PM IST
चित्तौडगढ़ का ऐतिहासिक दुर्ग जो विश्व विरासत में शामिल है, वहां सैलानियों के साथ ठगी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यहां आने वाले सैलानी समझ नहीं पाते कि कौन सही गाइड है और कौन फर्जी. पर्यटकों से कई बार ठगी को अंजाम दिया जा चुका है. अवैध गाइड्स की गिरफ्तारी भी हुई है. लेकिन कोई ठोस एक्शन नहीं लिया गया. इसकी वजह से देश विदेश से आने वाले सैलानी संशय में रहते हैं. उन्हें अपने साथ अनहोनी की चिंता भी रहती है.. देखिए, ये रिपोर्ट.