Game Over : गांगुली कोहली विवाद पर चेतन शर्मा का खुलासा, कोहली बोल रहे थे झूठ
Feb 14, 2023, 22:24 PM IST
Game Over Chetan Sharma Sting Operation : टीम इंडिया की फिटनेस और अंदर की कई बातों का खुलासा चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने ZEE News Sting Operation में किया. कप्तानी से हटाए जाने को लेकर सवाल में चीफ सेलेक्टर्स ने बताया है कि सौरव गांगुली और विराट कोहली (Virat Kohli) में कौन झूठ बोल रहा था.