`सम्राट पृथ्वीराज ` फिल्म रिलीज होते ही छाया अक्षय और मानुषी का पोस्ट
Jun 03, 2022, 20:45 PM IST
'सम्राट पृथ्वीराज' ( Samrat Prithiviraj ) रिलीज के पहले दिन कलाकारों ने कर दिया पोस्ट POST , पोस्ट के जरिए दर्शको को दी जानकारी और जाहिर की अपनी खुशी ,मानुषी ( Manushi ) ने फिल्म रिलीज होते ही सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक पोस्ट शेयर किया , पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया फिल्म ( Film ) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई.