मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी के गुजरात मॉडल पर उठाए सवाल
Aug 24, 2022, 19:17 PM IST
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि केसी वेणुगोपाल और हम गुजरात जा रहे हैं. कांग्रेस गुजरात चुनाव को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए मोदी ने गुजरात मॉडल का माहौल बनाया. और जनता के साथ धोखा किया. इन लोगों ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर सीएम ने कहा कि मीडिया ने मेरा नाम चला दिया. मेरे जैसे देश में कई कार्यकर्ता हैं.