Video: बारिश में बच्चे ने बड़े मासुमियत से पूछा कहां है गणपति का रेनकोट? वायरल हुआ प्यारा वीडियो
Jul 07, 2023, 22:41 PM IST
Viral Video: मानसून (Monsoon) ने देश में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कई शहरों में झमाझम बारिश (Rain) होने लगी है. ऐसे में लोग बारिश से बचने के लिए लोग छाता या रेनकोट (Raincoat) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच एक छोटे से बच्चे का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो गणपति बप्पा (Ganpati Bappa) की बड़ी सी मूर्ति को भीगते हुए देख बड़े ही मासूमियत से पुछता है कि गणपति बप्पा का रेनकोट कहां है. देखिए वीडियो-