बच्चे को 700 रुपए में चाहिए महिंद्रा थार? Anand Mahindra बोले-ऐसे तो दिवालिया हो जाउंगा
Dec 25, 2023, 11:44 AM IST
Viral Video: महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो शेयर करते हैं कि लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाए. पर इस बार जो वीडियो उन्होंने शेयर कि इसमें चीकू यादव नाम का बच्चा अपने पिता से थार को 700 रुपये में खरीदने पर चर्चा कर रहा है. मासुम बच्चे की वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा मेरी दोस्त सोनी तारापोरवाला ने मुझे यह वीडियो भेजा है. मुझे भी इस बच्चे से प्यार है. मगर, मेरी एक ही समस्या है कि अगर मैंने यह दावा माना और 700 रुपये में थार बेची तो हम बहुत जल्दी कंगाल हो जाएंगे. देखिए वीडियो-