Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान हिंसा में फंसे राजस्थान के बच्चे, बैरवा बोले चिंता न करें
May 20, 2024, 15:12 PM IST
Kyrgyzstan Violence: किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek Voilence) में चल रहे उपद्रव में सैंकड़ों राजस्थानी छात्र (Rajasthani Student) भी फंस गए हैं. अधिकतर छात्र मेडिकल के स्टूडेंट है. राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा (Deputy CM Premchand Bairwa) ने कहा कि बीजेपी की सरकार है. इससे पहले भी जहां जहां बच्चे फंसे उन्हें सुरक्षित लाए. बैरवा ने परिजनों से कहा कि चिंता न करें, बच्चों को सुरक्षित लाएंगे. देखिए वीडियो-