chinese phone ban in india भारत में जल्द बैन होंगे चाइनीज फोन स्वदेशी कम्पनी को मिलेगा बढ़ावा
Aug 09, 2022, 14:47 PM IST
chinese phone ban in india एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में जल्द बैन होंगे सस्ते चाइनीज फोन , भारत सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला , आपको बता दें इससे भारत सरकार ने कई चाइनीज ऐप बैन कर दिए थे जिसमें PUBG गेमिंग ऐप भी था , इसके बाद से कम्पनी को बड़ा नुकसान होने लगा था जिसके बाद BGMI को कम्पनी लेकर आई लेकिन भारत सरकार ने एकबार फीर BGMI ऐप को बैन कर दिया है , लेकिन अब ये खबर आ रही है की भारत में बैन होंगे सस्ते चाइनीज फोन 12000 रुपए से कम के स्मार्टफोन को बेचने पर लग सकती है रोक , इससे घरेलू कंपनियों को मिलेगा बढ़ावा