भरतपुर के केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की चहचहाहट, पहुंच रहे देश-विदेश से पर्यटक
Dec 08, 2022, 18:28 PM IST
Rajasthan: भरतपुर के विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की चहचहाहट पर्यटकों को लुभा रही है. भरतपुर के केवलादेव उद्यान में विंटर सीजन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है. जिसके साथ ही हर दिन सैंकड़ों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक उद्यान का भ्रमण करने पहुंच रहे हैं. सीजन के शुरुआती 3 माह में 22 हजार पर्यटक अब तक आये,इनमें विदेशी पांवड़े 1 हजार से ऊपर,ब्रिटिश टूरिस्ट्स को वीजा नहीं मिलने से विदेशी पर्यटक कम,ब्रिटिशर है सबसे ज्यादा वर्ड वॉचर भरतपुर के विश्व विख्यात केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पक्षियों की चहचहाहट पर्यटकों को लुभा रही है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)