Chittorgargh news: जंगल में पैंथर ने किया गाय का शिकार, ग्वाले ने बनाई वीडियो
Sep 14, 2023, 15:15 PM IST
Chittorgargh latest news: चित्तौड़गढ़ के बेगू में जोगड़िया माता और मेनाल खंड में इन दिनों पैंथर का आतंक बना हुआ है. पैंथर लगातार मवेशियों को अपना शिकार बना रहा है. बुधवार को भी दोपहर के बाद जंगल में चर रही एक गाय पर पैंथर ने हमला कर दिया. गाय पर हमला कर अपना शिकार बना लिया. हमले के दौरान गाय चराने वाले ग्वालों ने आस-पास के पेड़ों पर चढ़कर अपनी जान बचाई. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)-