Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में ACB की टीम ने चार लाख की रिश्वत लेते हुए PWD इंजीनियर को किया गिरफ्तार
Jul 13, 2023, 10:34 AM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में ACB की टीम ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक कार्यकारी अभियंता को कथित तौर पर 4 लाख की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. एसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी राजेंद्र प्रसाद लखारा ने एक ठेकेदार से उसके 1 करोड़ रुपये के बिलों को मंजूरी देने के बदले रिश्वत की मांग की थी. सीबी की दबिश की भनक लगते ही घूसखोर X.En. आरपी लखारा ने सरकारी क्वार्टर का दरवाजा बंद कर लिया था. एसीबी ने दरवाजा तौड़ा तो क्वार्टर के पीछे स्थित सात फीट की दीवार फांदकर लखारा भागा था. इस दौरान एसीबी की टीम ने दौड़ लगा कर क्वार्टर के पीछे से घूसखोर को दबोच लिया.