चित्तौड़गढ़ स्थित फायरिंग मामले में घटनास्थल CCTV वीडियो आया सामने, तलवार लहराते दिखे बदमाश
Jul 19, 2023, 13:45 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में हुई फायरिंग मामलें में बड़ा अपडेट सामने आया है. घटना स्थल से एक सीसीटीवी कैमरे फुटेज और मोबाइल वीडियों निकल कर सामने आया है. वीडियों में तलवार लहराते बदमाश साफ दिख रहे है. होटल के बाहर दो पक्षों में जोरदार झड़प हुई थी. झड़प के दौरान तलवारबाजी और फायरिंग की घटना हुई. उदयपुर-कोटा हाइवे पर रिठोला टोल के पास स्थित हीरा होटल की घटना है. फायरिंग में चार लोगों को बंदूक की गोली लगी थी. गुर्जर समाज के 25 से 30 साल उम्र तक के सभी घायल युवक बताए जा रहे है. घटना के बाद आक्रोशित गुर्जर समाज के लोगों ने चक्का जाम किया.