Snake Video: विधायक ने शौक-शौक में पकड़ लिया जहरीला सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
Oct 21, 2023, 16:27 PM IST
Snake Video: हाथ में जहरीला सांप थामे नजर आ रहे ये कोई स्नेक कैचर नहीं बल्कि चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले की कपासन (Kapasan) विधानसभा से भाजपा के विधायक अर्जुनलाल जिनगर है. विधायक अर्जुनलाल जिनगर का सांप (Snake Video) पकड़ने का ये वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रचार प्रसार पर निकले विधायक को रास्ते में सांप दिखा, जिसे उन्होंने शौक शौक में हाथों में पकड़ लिया. जिस सांप को उन्होंने पकड़ा वो भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में तीसरे नम्बर पर आने वाला रसेल वाइपर प्रजाति का सबसे ज्यादा आक्रामक और जहरीला सांप हैं.