Chittorgarh news: फंसे 40 से 50 पर्यटक, रावतभाटा के पाड़ाझर झरने पर गए थे पिकनिक मनाने
Aug 16, 2024, 08:22 AM IST
Chittorgarh news: प्रकृति के सुंदर नजारे को देखने के लिए लोग अक्सर चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित भैंसरोडगढ़ सेंचुरी के बीच पाड़ाझर झरने पर आच हैं, 35 मीटर ऊंचे इस खूबसूरत झरने से बहता पानी लोगो को आकर्षित करता है, वहीं झरने के बीच फंसे पिकनिक मनाने गए करीब 50 लोग, बरसाती नाला उफान पर होने के चलते रास्ता हुआ बंद, रावतभाटा के पाड़ाझर झरने पर पिकनिक मनाने गए थे सभी लोग , देखें वीडियो