Chitorgarh News : रावतभाटा में सड़क पर 7 फीट लंबा अजगर निकला, देखिए वीडियो
Mar 31, 2023, 11:37 AM IST
Chitorgarh News : रावतभाटा क्षेत्र में रात 9 बजे राणा प्रताप सागर बांध के ज़ीरो बैरियर गेट के पास सड़क पर 7 फीट लंबा अजगर निकल आया. इस दौरान मौके पर मौजूद होमगार्ड ने सिक्योरिटी इंचार्ज संतोष रोहलन को अजगर निकलने की सूचना दी. जिस पर होमगार्ड और वन्य जीव प्रेमी आमिर खान ने मौके पर जाकर अजगर का रेस्क्यू किया. वहीं मौके पर आए वाइल्ड एनिमल लाइफ रेस्क्यू टीम के मोहम्मद आसिफ, होमगार्ड अनिल राणा सहित अन्य लोगों के सहयोग से अजगर को वनक्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया.