Chittorgarh News: बेगूं में झमाझम बारिश से बहने लगी बेगूं की ब्रह्मणी नदी, छलका बड़ोदिया एनिकट, देखिए वीडियो
Jul 27, 2023, 11:59 AM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में वर्षा काल के चलते बुधवार रात्रि को बेगूं क्षेत्र के जंगल में पहली बार झमाझम बारिश का दौर चलने से क्षेत्र की ब्राह्मणी नदी का भाव शुरू हो गया है. बेगूं नगर सहित क्षेत्र भर के लोगों को वर्षा काल के चलते ब्राह्मणी नदी के भाव का इंतजार था जो बुधवार सुबह पूरा हो गया. क्षेत्र में झमाझम बारिश के चलते गुरुवार सुबह ब्राह्मणी नदी में पानी का बहाव शुरू हुआ तो यह नजारा नयनाभिराम बन गया. नगर के बड़ोदिया महादेव एनीकट को छलकता देख नगर के श्रद्धालु रोमांचित हो उठे. देखते ही देखते ब्राह्मणी नदी बहने लगी.