Chittorgarh News: बेटा मोर्चरी में छोड़ गया पिता का शव, तो बेटियों ने पिता की अर्थी को कंधा देकर चिता को दी मुखाग्नि
May 24, 2024, 10:47 AM IST
Rajasthan, Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ में पारिवारिक विवाद की वजह से बेटा अपने पिता को कंधा देने से इनकार कर दिया तो वहीं, बेटियों ने न सिर्फ पिता की अर्थी को कंधा दिया, बल्कि मुखाग्नि देकर अपना फर्ज भी निभाया. दरअसल, यह कारुणिक दृश्य शहर की आशापुरा कॉलोनी में देखने को मिला, जहां सभी की आंखें नम थी