Chittorgarh News : कपासन में हवाओं के चलते हाईटेंशन तार टूट कर टेम्पो पर गिरा, टेम्पो में दौड़ा करंट
Apr 29, 2023, 11:21 AM IST
Chittorgarh News : चित्तौड़गढ़ के कपासन में हवाओं के चलते हाईटेंशन तार टूट कर टेम्पो पर गिरा गया. करंट के कारण दो व्यक्तियों व दो घोड़ों की मौत हो गई. मृतकों में रामथली निवासी शांतिलाल गाडरी व हथियाना किशन खटीक बताये जा रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से टेम्पों भी पूरी तरह जल गया