Chittorgarh News : नंदवाई में निर्माण कार्य का विरोध करने पर युवक पर कि फायरिंग, भारी पुलिस बल तैनात
Mar 05, 2023, 17:40 PM IST
Chittorgarh News : बेगूं के नंदवाई कस्बे में एक निर्माण कार्य का विरोध करने के मामले में फायरिंग हो गई. सत्यनारायण जाट नामक युवक पर गांव के ही एक युवक द्वारा जान से मारने के प्रयास में दो फायर किए गए. इस वारदात के बाद नंदवाई कस्बे के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. घटना को लेकर लोगों में तनाव की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कस्बे में पुलिस बल तैनात किया गया है. पारसोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नंदवाई कस्बे में समुदाय विशेष के एक युवक द्वारा गांव के ही सत्यनारायण जाट के ऊपर पिस्तौल से फायर किए जाने के बाद कस्बे वासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया है.